¡Sorpréndeme!

Mauni Amavasya 2020 : 24 January को है Mauni Amavasya, बन रहा है अद्भुत संयोग | OneIndia News

2020-01-20 1,224 Dailymotion

Amavasya which falls in the month of Magha is called Mauni Amavasya. This time, Mauni is becoming an important coincidence with Amavasya, which will give millions of times more fruits on this day for fasting, fasting, charity and bathing in holy rivers. According to the Indian Vedic Almanac, Mauni Amavasya is coming on Friday 24 January 2020. On this day, the Sun will be in Shravan Nakshatra and the most important thing is that on this day the sign of Saturn is also changing. Saturn is changing its zodiac sign after two and a half years and is going to enter Capricorn. Mauni Amavasya will start on January 24 morning at 2.16 am and will end the next day i.e. January 25th at 3.11 am.

माघ महीने में आने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है। इस बार मौनी अमावस्या के साथ महत्वपूर्ण संयोग बन रहे हैं जो इस दिन व्रत, उपवास, दान-पुण्य और पवित्र नदियों में स्नान करने वालों को करोड़ों गुना अधिक फल प्रदान करेंगे। भारतीय वैदिक पंचांग के अनुसार मौनी अमावस्या 24 जनवरी 2020 शुक्रवार को आ रही है। इस दिन सूर्य श्रवण नक्षत्र में रहेंगे और सबसे खास बात यह है कि इसी दिन शनि की राशि भी बदल रही है। शनि ढाई साल के बाद अपनी राशि बदल रहे हैं और मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं..मौनी अमावस्या 24 जनवरी सुबह दो बजकर 16 मिनट पर शुरु होगी और अगले दिन यानि की 25 जनवरी सुबह तीन बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगी।

#MauniAmavasya2020 #MauniAmavasyaPujaVidhi